50 लाख से सुधरेगा अस्पताल का आवासीय भवन और विद्यालय की दशा
गरमपानी(नैनीताल)। उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार सुबह 11 बजे सीएचसी गरमपानी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल में देखकर कर्मचारियों में खलबली मच गई। उन्होंने अस्पताल के आवासीय भवन और विद्यालय की दशा सुधारने के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की।
मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका चेक की तो सभी कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले। अस्पताल के आवासीय परिसर के भवनों का निरीक्षण करने पर भवनों की जर्जर हालत को देखते हुए मंत्री ने 20 लाख रुपये मरम्मत कार्यों के लिए देने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनसे मिड डे मील और सरकार से मिल रही किताबों की जानकारी लेने के साथ विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया। विद्यालय के जर्जर भवन को देखकर उन्होंने विद्यालय के भवन को हाईटेक बनाने लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। विद्यालय में तैनात शिक्षकों से छात्रसंख्या बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए बनाई रसोई का निरीक्षण कर उन्होंने बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के निर्देश शिक्षकों को दिए। इस दौरान फार्मासिस्ट मदन मोहन कैड़ा, निधि त्रिपाठी, मदन गोस्वामी, जितेंद्र जोशी, दयाल सिंह, प्रमोद भट्ट आदि मौजूद रहे।