Fri. Nov 1st, 2024

रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 13650 और सेंसेक्स 46650 के पार

नई दिल्ली | आज नए उच्चतम स्तर पर शेयर बाजार बंद हु्आ। बीएसई का सेंसेक्स 403.29 अंक उछलकर 46,666.46 और निफ्टी 114.85 अंकों की छलांग लगाकर 13,682.70 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर सकारात्मक आर्थिक संकेतकों और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुझानों के चलते भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर बने हुए हैं।

सकारात्मक वैश्विक रुझानों और घरेलू आर्थिक संकेतकों में सुधार के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नई ऊचाइयों पर पहुंच गए। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 288.55 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 46,551.72 पर था, जबकि निफ्टी 82.70 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 13,650.55 अंक पर पहुंच गया। दोनों सूचकांक अपनी सर्वकालिक ऊंचाइयों पर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *