औषधीय व फलदार पौधे रोपे
कर्णप्रयाग। उच्च न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर पौधरोपण अभियान के तहत न्यायालय परिसर कर्णप्रयाग में शुक्रवार को औषधीय व फलदार पौधे रोपे। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों, वकीलों, पैरा लीगल वाॅलियंटर्स और वन विभाग के कर्मचारियों ने तेजपत्ता, अमरूद, माल्टा और आंवला के पौधों को रोपण किया। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश चंद्र कौशिवा, सीनियर सिविल जज छवि बंसल, न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्तिकेय जोशी, बार संघ अध्यक्ष रविंद्र पुजारी, सतीश गैरोला, बीरेंद्र लडोला, अनिल भरद्वाज, राजेश देवली, चंद्रकला नौटियाल, गुड्डी देवी, देवंती देवी, मीना कंडवाल, किरन देवी आदि थे।