मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के चयन ट्रायल 10 से
पिथौरागढ़। जिले में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के चयन ट्रायल न्याय पंचायत स्तर पर 10 जुलाई से शुरू होंगे। योजना के तहत आठ से 14 वर्ष तक के 150 बालक और 150 बालिकाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। ट्रायल के लिए शुक्रवार को स्टेडियम में चयन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि योजना के तहत जिले की 64 न्याय पंचायतों में 10 से 17 जुलाई तक ट्रायल होंगे। नगरपालिका बेड़ीनाग, गंगोलीहाट में 14, 15 जुलाई, डीडीहाट, धारचूला, पिथौरागढ़ पालिकाओं में 12, 17 जुलाई, सभी विकासखंडों में 18 से 27 जुलाई तक ट्रायल होंगे। जिला स्तर पर अंतिम चयन प्रक्रिया 28 से 30 जुलाई तक होगी। उन्होंने बताया कि डीएम रीना जोशी की अध्यक्षता में न्याय पंचायत से जिला स्तर तक पर्यवेक्षण समिति गठित की गई।
पारदर्शी चयन प्रक्रिया के लिए न्याय पंचायत स्तर से विकासखंड स्तर की चयन समिति में डीईओ माध्यमिक शिक्षा हवलदार प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सात जुलाई को स्टेडियम में डीईओ माध्यमिक की अध्यक्षता में न्याय पंचायत स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक चयन प्रकिया के लिए गठित समिति के अध्यक्ष, सदस्यों की बैठक होगी। मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार ने शारीरिक दक्षता परीक्षणों की जानकारी दी। बैठक में मनोज कुमार वर्मा, गौरव पंत, प्रकाश जंग, विनय किशोर, सुनील प्रसाद, लीलावती जोशी, नवीन लुंठी, विशाल नगरकोटी आदि शामिल रहे।