कैथलैब में शुरू हुआ ट्रायल, जल्द होगा उद्घाटन
उत्तराखंड की पहली कैथलैब दून अस्पताल में बनकर तैयार हो गई है। शुक्रवार को कैथलैब में पहला ट्रायल किया गया। ट्रायल की शुरुआत दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की मौजूदगी में हुई। ट्रायल के बाद कैथलैब के उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि, अभी ट्रायल जारी रहेगा। कैथलैब बनने से हार्ट की सर्जरी शुरू हो जाएंगी। ऐसे में मरीजों को अन्य अस्पतालों के लिए रेफर नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान डॉ. आशुतोष सयाना ने बारिश के बीच अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा किस जगह पर पानी की निकासी सही नहीं है, कहां पर पानी आ रहा है और कौन से रास्ते बेहतर किए जा सकते हैं। इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने कई सुझाव भी दिए। डॉ. सयाना ने बताया कि जो रास्ते सही नहीं हैं, उनको बेहतर किया जाएगा। जहां जरूरत है, वहां लिफ्ट लगाई जाएगी।