आजीविका बढ़ाने के तरीके बताए
बागेश्वर। राष्ट्रीय ग्रामीण प्रगति परियोजना के तहत समूहों को सदस्यों को आजीविका बढ़ाने के तरीके बताए गए। विकास भवन सभागार में डीआरडीए की परियोजना निदेशक शिल्पी पंत की अध्यक्षता में एनआरएलएम के माध्यम से न्याय पंचायत स्तर पर गठित समूहों के सदस्यों को आजीविका बढ़ाने के टिप्स दिए गए। उत्पादित वस्तु को बाजार की उपलब्धता, उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी गई। विभागीय योजनाओं से समूह सदस्यों को लाभान्वित करने के लिए न्याय पंचायत क्षेत्र में कार्य करने का खाका खींचा गया। कार्यक्रम में रीप के जिला परियोजना प्रबंधक मोहम्मद आरिफ खान, सहायक प्रबंधक वैल्यू चैन नरेश बेनीवाल, सहायक प्रबंधक सपना नेगी, सहायक प्रबंधक समावेश राजेंद्र सिंह राणा, सुनील भट्ट आदि थे। संवाद