कैथ लैब में हुई एंजियोप्लास्टी, लाइव टेलीकास्ट हुआ
कैथ लैब का उद्घाटन होने के बाद हार्ट के मरीज की एंजियोप्लास्टी की गई। यह सर्जरी अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमर उपाध्याय ने की। इसका लाइव टेलीकास्ट ओपीडी बिल्डिंग में बने सभागार में दिखाया गया। इससे पहले कैथ लैब में एंजियोप्लास्टी के ट्रायल हो चुके हैं। अब यहां पर मरीजों की सर्जरी भी शुरू हो जाएगी। डॉ. अमर उपाध्याय ने बताया कि रुद्रप्रयाग निवासी बैसाखी देवी को एक सप्ताह पहले हार्ट अटैक आने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर आए थे। उस समय कैथ लैब में ट्रायल चल रहा था। बैसाखी देवी को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। कैथ लैब में सात जुलाई को उनकी एंजियोग्राफी की गई। इसमें पता चला कि उनने ह्रदय की नसों में 90 फीसदी ब्लॉकेज है। इसके बाद बृहस्पतिवार को उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।सर्जरी सफल रही दो दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इस दौरान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सिलविया जैकब, नर्सिंग स्टाफ ममता भंडारी, लोकेश सोंधी, टेक्निशियन शुभम और अमन प्रकाश का सहयोग रहा।