Sat. Nov 16th, 2024

ओवर रेटिंग पर 6 दुकानदारों के चालान, 10 घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने शुक्रवार को कांवड़ मेला क्षेत्र में पहुंचकर दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान तय कीमतों से ज्यादा दाम वसूलने पर 6 दुकानदारों के चालान किए गए। जबकि 10 घरेलू गैस सिलिंडर भी जब्त किए गए।

दरअसल कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने विभाग को मेला क्षेत्र में जांच करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शुक्रवार को जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली के नेतृत्व में विभाग की टीम ने जानकी पुल से मौनी गुफा तक दुकानों की जांच की। इस दौरान ओवर रेटिंग करने पर 6 दुकानदारों का चालान किया गया। होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, लॉज में घरेलू गैस का व्यावसायिक प्रयोग करने पर 10 गैस सिलिंडर जब्त किए गए। सभी प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है

जिला पूर्ति अधिकारी कोहली ने बताया कि मेले की शुरुआत में ही कांवड़ यात्रा मार्ग व नीलकंठ मंदिर क्षेत्र में एक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, 5 पूर्ति निरीक्षक, 2 बाट माप वरिष्ठ निरीक्षकों व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती की गई थी। यह टीम मेला क्षेत्र स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण करती है। इसके अलावा व्यवसायिक गैस कनेक्शन नहीं लेने वाले दुकानदारों को गैस एजेंसियों के माध्यम से लगभग 30 से 35 कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मोहन लाल वर्मा, पूर्ति निरीक्षक रविंदर कुमार, ज्योति पुंडीर नेगी, राखी, अभिषेक करनवाल, भूपेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *