Thu. Nov 28th, 2024

विद्यार्थियों ने गोद लिए गांव में बांटे पौधे

बागेश्वर। राजकीय जूनियर हाईस्कूल मटीना के ईको क्लब के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए गोद लिए गांव महरपाली में पौधरोपण अभियान चलाया और घर-घर जाकर लोगों को पौधे बांटे। छात्र-छात्राओं ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डीएल वर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान चलाया गया। शिक्षक वर्मा लंबे समय से पौधा मेरे आंगन का कार्यक्रम चला रहे हैं। इसके तहत हर साल ईको क्षेत्र के एक गांव को गोद लेकर ईको क्लब के विद्यार्थियों की मदद से वहां पौधरोपण और वितरण कार्यक्रम किया जाता है। शिक्षक वर्मा ने बताया कि बीते वर्षों में अयारतोली, घेटी, जिनखोला, कनेड़ी गांव को गोद लेकर पौधरोपण किया जा चुका है। बृहस्पतिवार को महरपाली गांव में माल्टा, नींबू, बुरांश, अमरूद, अनार, काफल, तेजपत्ता, तुलसी, जामुन आदि के 150 फलदार और औषधीय गुण वाले पौधे बांटे गए। इस मौके पर ममता देवी, दुर्गा देवी, आशुतोष, हरीश, हेमा, रितु, तनुजा, सूरज, रोहित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *