Sat. May 3rd, 2025

नवोदय के छात्रों को ऑटोमोटिव का प्रशिक्षण देगी टाटा मोटर्स

पंतनगर। टाटा मोटर्स कंपनी जवाहर नवोदय विद्यालय के सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत ऑटोमोटिव का व्यावहारिक कौशल और औद्योगिक अनुभव प्रदान करेगी। इसके लिए उत्तराखंड सहित सात राज्यों के 25 विद्यालयों का चयन कर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत अब तक 25000 छात्रों को प्रशिक्षित दिया जा चुका है। इस साल 5000 छात्रों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य है। टाटा मोटर्स की पूजा ने बताया कि इसका पाठ्यक्रम और प्रयोगशाला की व्यवस्था को सीबीएसई के दिशा निर्देशों और टाटा मोटर्स टीम के सुझावों के अनुसार डिजाइन किया गया है। टाटा मोटर्स ने 25 नवोदय विद्यालयों में आवश्यक ‘ऑटोमोटिव स्किल लैब’ का निर्माण किया और इन व्यावसायिक विषयों को पढ़ाने वाले प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया। यह प्रशिक्षण जमशेदपुर में कारखाने में दिया गया। व्यावसायिक ऑटोमोटिव कुशलताओं के साथ अपने स्कूल की पढ़ाई समाप्त करने के बाद ये छात्र मेकेट्रोनिक्स में डिप्लोमा का विकल्प चुन सकते हैं, जिसका पूरा खर्च टाटा मोटर्स उठाएगा। विद्यार्थियों को टीएमएल फैक्ट्री में कंपनी की ओर से स्टाइपेंड के साथ कार्य करने का अनुभव प्राप्त होगा। सीएसआर हेड विनोद कुलकर्णी के बताया कि देश के युवाओं के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए वह वचनबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *