खटीमा के ब्रूड बैंक में डाले गए उड़ीसा से मंगाए बीज
खटीमा। ब्रूड बैंक खटीमा के छोटे-बड़े 42 तालाबों में पांच किस्म के मछली के बीज डाले गए। यह मछलियां नेशनल फ्रेश वाटर ब्रूड बैंक भुवनेश्वर(उड़ीसा) से मंगाए गए थे। इनमें जयंती, रोहू, उन्नत कपला, आमूर कार्प, ग्रासकार और मृगल शामिल हैं। मत्स्य विभाग के निरीक्षक अमित कुशवाहा ने बताया साढ़े बारह एकड़ जल क्षेत्र के 42 तालाबों में पांच तरह की मछली के बीच डाले गए हैं। गत वर्ष लगभग पांच क्विंटल ब्रूडर बनाकर गूलरभोज, काशीपुर और धौरा दी गई थी। ब्रीडिंग के लिए दो वर्ष तैयार होने के बाद अन्यत्र भेजी जाती है।