कोसी पंपिंग योजना से हटी गाद, पेयजल आपूर्ति बहाल
अल्मोड़ा। आखिरकार कोसी पंपिंग योजना से गाद हटने से नगर के लोगों के साथ ही जल संस्थान ने राहत की सांस ली है। गाद हटने से योजना के पंप ने काम करना शुरू कर दिया है। इसके बाद नगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बहाल हो गई और एक लाख से अधिक की आबादी को दूसरे दिन पानी मिल सका। दरअसल बीते शनिवार देर रात भारी बारिश के बाद कोसी नदी में गाद जमा हो गई थी जिसके कारण पंपिंग योजना ने काम करना बंद कर दिया और जलाशयों में पानी नहीं पहुंच सका। इससे नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई और एक लाख से अधिक की आबादी को पीने के लिए भी पानी नसीब नहीं हुआ। बीते रविवार को भी नगर में जलापूर्ति ठप रही। गाद हटाकर जलाशयों में पेयजल आपूर्ति बहाल की गई। सोमवार को जलाशयों से पानी लोगों के घरों तक पहुंचा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
जल संस्थान के एई विरेंद्र मेहता ने बताया कि सोमवार को सभी हिस्सों में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी है।