चित्रकला प्रतियोगिता में यशिका, आराध्य, ईमानिया, रूही, श्रीयंशी और सनाया रहे प्रथम
कोटद्वार। शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज मानपुर में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके ग्रीन अर्थ, क्लीन अर्थ शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक वर्ग में यशिका, आराध्य, ईमानिया, रूही, श्रीयंशी, सनाया प्रथम स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा में यशिका, श्रीयश, राजीव, एलकेजी में आराध्य, सुधांशु, शिवानी, यूकेजी में ईमानिया, बिलाल और तनिष्क, कक्षा-1 में आराध्य, अंशिका, प्राची, कक्षा-2 में परिधि, प्रगति और अफसा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-3 में रूही, दिव्यांशी नेगी, दिव्यांशी बेबनी, कक्षा-4 में श्रीयंशी, तनीषा भदोला, अलीना, कक्षा-5 में सनाया, अवनि और रूकैया, कक्षा-6 में श्रेया नेगी, आयुष रावत, प्रियांशी रावत, कक्षा-7 में मानवी कुकरेती, आदित्य, यामिनी भदोला क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा-8 में सौम्य, जोया, सृष्टि कक्षा-9 में सिमरन, अंशिका, जिया भट्ट, कक्षा-10 में वंशिका, सृष्टि बिष्ट, मयंक कुमार, कक्षा-11 में सृष्टि भारती, जैद, अमन, कक्षा-12 में सोनिया, सलोनी और स्वाति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. बीबीएस रावत, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल और सीपी डोबरियाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सिंह रावत और मधुमिता जखमोला ने किया