Fri. Nov 22nd, 2024

भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार मारूति सुजुकी ऑल्टो 16 सालों से लगातार अपने नेतृत्व को बरकरार रखे हुए है ।

मारूति सुजुकी ऑल्टो 16 सालों से लगातार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है ऑल्टो पहली बार कार खरीदने वालों की पहली पसंद बनी हुई है और युवा भारत के लिए गर्व का स्रोत रही है। सितम्बर 2000 में लॉन्च के बाद पिछले सालों के दौरान ऑल्टो की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है और यह भारतीय कार खरीददारों के लिए गर्व का प्रतीक बन चुकी है। ऑल्टो की यह धरोहर पिछले दो दशकों से बरकरार है, 2004 में यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गईबडे पैमाने पर ऑल्टो की बेजोड़ लोकप्रियता के चलते यह पिछले सालों के दौरान बेहद प्रतिस्पर्धी पैसेंजर कार सेगमेन्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनी हुई है।

ऑल्टो तेजी से बदलते भारतीय कार ग्राहकों के अनुसार अपने आप में बदलाव और इनोवेशन लाती रही है। ऑल्टो कॉम्पैक्ट आधुनिक डिजाइन, आसान गतिशीलता, उच्च ईंधन दक्षता, बेहतर सुरक्षा आरामदायक फीचर्स का अनूठा संयोजन है। नई ऑल्टो के सुविधाजनक फीचर्स, स्टाइलिश लुक और मारूति सुजुकी का भरोसा एवं विश्वसनीयता इसे भारतीय ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक बनाते हैं।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बात करते हुए श्री शशांक  श्रीवास्तव, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एण्ड सेल्स), मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, “भारतीय ऑटो उद्योग में लगातार नए बेंचमार्क स्थापित करते हुए ऑल्टो पिछले 16 सालों से प्रतिस्पर्धी प्रविष्टी सेगमेन्ट में अपना प्रभुत्व बनाए रखते हुए निर्विवादित लीडर बनी हुई हैअपने बेजोड़ परफोर्मेन्स, कॉम्पैक्ट डिजाइन, आसान गतिशीलता, उच्च ईंधन दक्षता, किफायती कीमत, सुविधा एवं सुरक्षा संबंधी अपग्रेड्स के साथ ऑल्टो देश भर में ग्राहकों को लुभाती रही है, 76 फीसदी ग्राहक अपनी पहली कार के रूप में ऑल्टो को ही पसंद करते हैं।”

उन्होंने कहा, “ऑल्टो की बेजोड़ यात्रा ने नए एवं युवा भारत को गतिशीलता के नए आयाम दिए हैं। ऑल्ओ का मजबूत ग्राहक आधार ब्राण्ड समय पर अपग्रेड्स एवं इनोवेशन्स की पुष्टि करता है। मारुति सुजुकी हमेशा से ग्राहकों की बदलती पसंद के अनुसार अपने उत्पादों की रेंज में ज़रूरी बदलाव लाती रही है। ऑल्टो पिछले 16 सालों से लगातार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है, हम ग्राहकों के प्रति आभारी हैं, कि उन्होंने ब्राण्ड में इतना भरोसा दिखाया है।” डायनामिक नए एरो ऐज डिजाइन और नए सुरक्षा फीचर्स के साथ ऑल्टो ग्राहकों को यादगार अनुभव प्रदान करती है। ऑल्टो, प्रविष्टि स्तर में बीएस6 कम्प्लायन्ट बनने वाली भारत की पहली कार थी, इसका पेट्रोल वर्जन 22.05km/I तथा सीएनजी वर्जन 31.56 km/kg माइलेज देता है। नई ऑल्टो के स्टैण्डर्ड सुरक्षा फीचर्स में शामिल हैं ड्राइवर साईड एयरबैग, एबीएस एवं ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड एलर्ट सिस्टम और ड्राइवर एवं सह-यात्री दोनों के लिए सीट-बेल्ट रिमांइडर। यह दुर्घटना एवं पैदलयात्री की सुरक्षा के लिए नए विनियमों के अनुरूप भी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *