शिविर में कृषि श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया
बिजौलिया बिजौलिया | राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन के तहत भूमिहीन कृषि श्रमिकों का कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। शिविर में बिजोलिया, लक्ष्मीखेड़ा, जलिंद्रा की 30 महिलाओं ने भाग लिया। सहायक कृषि अधिकारी उदयलाल कोली ने बताया कि शिविर में किसान महिलाओं को उन्नतिशील कृषि यंत्रों की कार्य प्रणाली, रखरखाव, प्रयोग करते समय रखी जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से बताया गया साथ ही कृषि विभागीय अनुदान योजनाओं और खरीफ फसलों के तकनीकी बिंदुओं के बारे में बताया।
पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर सचिन ने पशु पालन विभाग की योजनाओं एवं पशुओं की देखभाल की जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व कृषि व्याख्याता सुगनलाल धाकड़, पूर्व सहायक कृषि अधिकारी घनश्याम धाकड़, कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम बलाई, उदयलाल कुम्हार, रसीला धाकड़, कृष्णा धाकड़ मौ जूद रहे ।