जेजेएम : फरवरी तक 71 हजार उपभोक्ताओं के घर पेयजल पहुंचाने की चुनौती
रुद्रपुर। जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल निगम ने फरवरी 2024 तक 71 हजार उपभोक्ताओं के घर पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। आठ माह में 304 डीपीआर को पूरा करने के लिए 956.52 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई जेजेएम योजना में जिले के 201529 परिवारों के घर पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया था। इसमें से अब तक 130360 परिवारों (64.69 प्रतिशत) के घर पेयजल कनेक्शन दे दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से अब उन गांवों का भी स्टेट्स देखा जा रहा है, जो 100 फीसदी पेयजल कनेक्शन से जुड़ गए हैं। निगम ने 41 गांवों में 100 फीसदी पेयजल कनेक्शन दे दिए गए हैं। इनमें से आठ गांवों को भारत सरकार की ओर से 100 फीसदी पेयजल कनेक्शन का प्रमाणपत्र दिया गया है। इसमें बाजपुर के हिरदयापुर, टांडा रतिभान, शीतलगंज, सरकड़ी गांव है। वहीं खटीमा के गंगापुर, जाधवपुर व नंदना और रुद्रपुर का खमरिया नंबर-1 गांव में कुल 1498 परिवारों के घर पेयजल दे दिया गया है।
लक्ष्य – डीपीआर की संख्या – बजट(करोड़ में) -कनेक्शन की संख्या
जुलाई – 43 – 103.89 – 9109
अगस्त – 37 – 111.31 – 9292
सितंबर – 29 – 85.94 – 7170
अक्तूबर – 42 – 128.30 – 7136
नवंबर – 27 – 82.85 – 7457
दिसंबर – 37 – 125.57 – 4990
जनवरी – 28 – 96.31 – 7043
फरवरी – 61 – 222.35 – 19041
कुल – 304 – 956.52 – 71238
यूएस नगर में 41 गांव में 100 फीसदी पेयजल कनेक्शन दे दिए गए हैं, जल्द ही भारत सरकार की ओर से बाकी बचे 33 गांवों को भी 100 प्रतिशत पेयजल का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। फरवरी 2024 तक 71238 परिवारों के घर पेयजल पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उम्मीद है कि फरवरी तक लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।- मृदुला सिंह, अधीक्षण अभियंता, पेयजल निगम