Sat. Nov 16th, 2024

हिमालयन प्रीमियर लीग 2023 पर राइडर्स 11 का कब्जा

स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में आयोजित हिमालयन प्रीमियर लीग 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता राइडर्स-11 ने जीत ली। खिताबी भिड़त में राइडर्स 11 ने कल्पतरू की टीम को 22 रनों से मात दी। राइडर्स के शरण मैन ऑफ द मैच चुने गए। कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाया।

एसआरएचयू रिक्रेएशन क्लब की ओर से हिमालयन प्रीमियर लीग-2023 आयोजित की गई। करीब डेढ़ महीने तक संचालित टूर्नामेंट में संस्थान के विभिन्न विभागों की 24 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में कल्पतरू की टीम के कप्तान शंकर ने टॉस जीतकर राइडर्स-11 को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लो-स्कोर मैच में शानदार गेंदबाजी की बदौलत राइडर्स-11 ने कल्पतरू की टीम को 22 रनों से शिकस्त देकर एचपीएल-2023 का खिताब अपने नाम कर लिया।

कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने राइडर्स 11 को सराहनीय प्रदर्शन के साथ सभी टीमों को बधाई दी। डाॅ. प्रकाश केशवया, रुपेश महरोत्रा, रोशन नौगाईं और अमरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विजेता टीम राइडर्स को 21 हजार रुपये और उपविजेता कल्पतरू को 15 हजार रुपये का चेक, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज संदीप और कुंवर भंडारी रहे। अंपायर की भूमिका में प्रमोद बोरा और किशन बोरा ने निभाई। टूर्नामेंट को सफल बनाने में मनीष गौड़, देव सिंह, देव सिंह, प्रमोद गड़ाकोटी, पवन बलोदी, संजय बिजल्वाण, शुभनेश कुकरेती, डॉ. विनीश अग्रवाल, सोबन नेगी, देवपाल, विक्रम राणा आदि ने टूर्नामेंट के संचालन में सहयोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *