एमपैक्स का लाभ लेकर हों ब्याज मुक्त
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के मृतक बकायेदार एमपैक्स एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेकर ब्याज मुक्त हो सकते हैं। एमपैक्स के मृतक बकायेदार सदस्यों के गवाह, आश्रित, वारिस एक मुश्त बकाया ऋण देकर ब्याज से मुक्ति पा सकते हैं। यह बात जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत ने प्रेस वार्ता में कहीं। दोनों जिले में 205.39 लाख रुपये की अनुमानित ब्याज राशि माफ की जानी है। बुधवार को स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत में मनोज सामंत ने बताया कि एमपैक्स योजना से मृतक बकायेदारों के आश्रितों को बड़ी राहत मिलेगी। यह योजना राज्य के समस्त बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों की ओर से वितरित अल्पकालीन और मध्यकालीन ऋण के संदर्भ 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि संपूर्ण बकाया ऋण धनराशि के मूलदान को एकमुश्त जमा करने पर 100 फीसदी ब्याज की छूट दी जाएगी।
पिथौरागढ़ जिले में 1383 सदस्यों की अनुमानित 158.32 लाख और चंपावत जिले में 432 सदस्यों की 47.07 लाख अनुमानित ब्याज राशि माफ की जानी है। कुल 205.39 अनुमानित ब्याज माफी राशि का व्यय भार समिति और जिला सहकारी बैंक के मध्य 60:40 के अनुपात में किया जाना है। इस दौरान सहायक निबंधक चंद्र सिंह पांगती, प्रभारी महाप्रबंधक अजय दुर्गापाल मौजूद रहे।