विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी कौशलम पाठ्यचर्या
बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में कौशलम पाठ्यचर्या पर आधारित दो दिनी अभिमुखीकरण कार्यशाला संपन्न हो गई है। कई राजकीय इंटर कॉलेज के 33 प्रवक्ताओं ने भाग लिया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इंटरमीडिएट की कक्षाओं में लागू की गई कौशलम पाठ्यचर्या से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्हें तेजी से बदलती दुनिया और उससे जुड़ी अनिश्चितताओं का सामना करने में आसानी होगी। विद्यार्थी नए कौशल सीखकर जीवन में उनका प्रयोग करेंगे और उद्यमशील मानसिकता का विकास होगा। कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार चौहान ने कहा कि कौशलम पाठ्यचर्या विद्यार्थियों को अपने आसपास की समस्याओं को समझने और छोटे-छोटे उत्पादों का निर्माण कर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगी। प्रवक्ताओं ने विषय को सरल और रुचिकर बनाने के साथ कौशल विकास कर रोजगार सृजन करने के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ. केएस रावत, डॉ. राजीव जोशी, डॉ. बीडी पांडेय, रवि कुमार जोशी, डॉ. सीएम जोशी, डॉ. संदीप कुमार जोशी, डॉ. दयासागर आदि मौजूद रहे