पेयजल योजना का शिलान्यास किया
कालाढूंगी। जल जीवन मिशन के तहत कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के चकलुवा में देवलचौड़ पेयजल योजना का विधायक बंशीधर भगत ने शिलान्यास किया। 435.57 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का लाभ देवलचौड़, रूपपुर, चिन्तपुर, देवलचौड़ खाम एवं आशिक रूप से चांदनीचौक गांव के लोगों को मिलेगा। विधायक भगत ने जनहित के कार्य के लिए अपनी भूमि दान करने वाले परिवार की शांति देवी, मदन सिंह, नंदन सिंह, दयाल सिंह का आभार जताया। कहा कि देवलचौड़ क्षेत्र के वर्तमान में 318 परिवारों आदि को इस पेयजल योजना का सीधा लाभ मिलेगा। बताया कि इस योजना के तहत नलकूप निर्माण, एक लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक निर्माण और 15 किमी पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
इस दौरान कालाढूंगी मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, प्रधान मीनाक्षी, मुकेश आर्या, दीवान सिंह बिष्ट, जगदीश बुडलाकोटी, महेंद्र दिगारी, राजेन्द्र सिंह जलाल, गोपाल बुडलाकोटी, प्रकाश भट्ट आदि मौजूद रहे।