Tue. Dec 24th, 2024

मनाखेत पेयजल योजना में कमियां दूर कराई जाएंगी :डीएम

बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने विवादों में आई जल जीवन मिशन की मनाखेत पेयजल योजना की कमियों को दूर कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत बन रही मनाखेप पेयजल योजना का पूरा भुगतान ठेकेदार को नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उनतालिस लाख रुपये की लागत वाली योजना का करीब साढ़े बारह लाख रुपये का भुगतान होना शेष है। जांच कमेटी ने करीब दस लाख रुपये का नुकसान पहुंचाने की बात कही है। जब ठेकेदार को साढ़े बारह लाख रुपये का भुगतान ही नहीं हुआ है, ऐसे में जांच कमेटी की वसूली और कानूनी कार्रवाई की संस्तुति का औचित्य नहीं है। संबंधित विभाग ठेकेदार से कमियां दूर कराएगा। यदि ठेकेदार कमियां दूर नहीं करता है तो कार्यदायी संस्था किसी अन्य एजेंसी से काम पूरा कराएगी। ठेकेदार को काली सूची में डाला जाएगा।

डीएम के अनुसार जल जीवन मिशन की योजनाओं की जांच थर्ड पार्टी कई चरणों में करती है। जब जल जीवन मिशन की योजनाओं की जांच का स्पष्ट प्रावधान है, ऐसे में किसी अन्य जांच की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि थर्ड पार्टी की जांच रिपोर्ट आने के बाद जांच में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी से जांच कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि कुछ लोग अनावश्यक शिकायत कर कार्य में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायत अनावश्यक पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *