Sat. Nov 16th, 2024

विधानसभा क्षेत्र को तीन बड़ी योजनाओं की जल्द मिलेगी सौगात : गैरोला

विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्रवासियों को तीन बड़ी योजनाओं की सौगात जल्द मिलने वाली है। जिसमें होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, ओपन यूनिवर्सिटी और प्रदेश स्तरीय पशु चिकित्सालय शामिल हैं। विधायक ने कहा कि कांग्रेस और दूसरे संगठनों द्वारा डोईवाला में इंटीग्रेटेड सिटी को लेकर बिना वजह बैठकें और भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। जबकि वो और तहसील प्रशासन बार-बार कह रहे हैं कि डोईवाला में फिलहाल इंटीग्रेटेड सिटी खोलने का कोई प्रस्ताव उनके पास नही है। यदि ऐसी कोई योजना आएगी तो उसके लिए सबसे पहले जनता के साथ बैठकर बातचीत की जाएगी। कहा कि उनकी सरकार बुल्लावाला में ओपन यूनिवर्सिटी खोलने जा रही है। जिसका स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।

बुल्लावाला में मोटर पुल के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। जल्द ही क्षेत्रवासियों की यह समस्या भी दूर होगी। माजरीग्रांट में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। जिसकी शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा। कहा कि माजरीग्रांट में ही एक प्रदेश स्तरीय पशु चिकित्सालय खोला जा रहा है। जिसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है। ये तीनों बड़ी योजनाएं ऐसी हैं जिससे पूरे प्रदेश में डोईवाला की एक अलग पहचान बनेगी। स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *