Sat. Nov 2nd, 2024

पोप के दो गोलों की मदद से जर्मनी ने मोरक्को को 6-0 से रौंदा, इटली ने अर्जेंटीना को हरा

एलेक्जेंड्रा पोप के दो गोलों की मदद से जर्मनी ने फीफा महिला विश्व कप में मोरक्को को 6-0 से रौंद दिया। मोरक्को की टीम पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। वह अरब और उत्तरी अफ्रीका की पहली टीम है, जिसने महिला विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया है। पोप ने अपने गोल पहले हाफ में किए थे, उसके बाद जर्मनी ने चार गोल और किए। जीत का अंतराल अभी तक इस बार टूर्नामेंट में सर्वाधिक है।

पोप पिछले साल यूरोपियन चैंपियनशिप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ चोट के कारण नहीं खेल पाई थी। उन्होंने 11वें मिनट में हेडर से गोल किया और 39वें मिनट में हेडर से एक और गोल कर दिया। क्लारा (46वां मिनट) ने स्कोर 3-0 कर दिया। मोरक्को की हनाने ने 54वें और यास्मिन ने 79वें मिनट में गलती से आत्मघाती गोल कर बैठीं।

हाल ही में जाम्बिया और ब्राजील से पराजित होने वाली जर्मनी की टीम ने इस मैच से अपनी दावेदारी पेश की है। दो बार (2003 और 2007) की चैंपियन रही जर्मनी पिछले आठ विश्व कप में कम से कम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची है। अभी टीम ग्रुप एच में शीर्ष पर है, अभी कोलंबिया और दक्षिण कोरिया ने अपने मैच खेलने हैं। जर्मनी का अगला मैच कोलंबिया से है। मोरक्को को दिक्षण कोरिया से खेलना है।
क्रिस्टिना गिरेल के 87वें मिनट में किए गोल की मदद से इटली ने महिला फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना को 1-0 से हराया। क्रिस्टिना मैच में 83वें मिनट में उतरी थी और चार मिनट के अंदर अपने हेडर से गोल कर दिया, जो निर्णायक साबित हुआ।
इटली की टीम विश्व कप में कभी पहला मैच नहीं हारी लेकिन इस बार उसकी टक्कर अर्जेंटीना से थी जो दिग्गज लियोनल मेसी की अगुवाई में अपनी पुरुष टीम के विश्व कप जीतने से काफी प्रेरित है। हालांकि इस मैच में पूरी तरह इटली का दबदबा रहा।
इटली ने पहले हाफ में भी दो गोल किए थे लेकिन उन्हें ऑफ साइड करार दिया गया था। इटली 2019 में चीन को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। क्वार्टर फाइनल में उसे नीदरलैंड से हार मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *