Mon. Nov 25th, 2024

टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने के बाद कप्तान रोहित ने की विराट कोहली की तारीफ, 29वें शतक को लेकर कही यह बात

रोहित शर्मा की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 चक्र की शुरुआत शानदार अंदाज में की। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपना नाम किया। बारिश से बाधित रहा दूसरा टेस्ट भले ही ड्रॉ हो गया हो, लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में 121 रन बनाए थे। अब कप्तान रोहित ने विराट की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को इससे सीखने को भी कहा है।

वेस्टइंडीज पर भारत की सीरीज जीत पर विचार करते हुए, कप्तान रोहित ने कोहली का विशेष उल्लेख किया, जिन्होंने मेहमान टीम की बल्लेबाजी का नेतृत्व किया। रोहित दूसरी पारी में ईशान किशन के महत्वपूर्ण कैमियो के बारे में बात कर रहे थे जब उन्होंने कोहली का नाम लिया। भारतीय कप्तान ने कहा, “टेस्ट मैचों में आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो पारी को स्थिर करें जैसे कि विराट ने किया। उन्होंने शानदार खेला। आपको हर चीज के मिश्रण की जरूरत है चाहे वह डिफेंस हो या अटैकिंग क्रिकेट। हमारे पास बैटिंग में गहराई है और विविधता भी है। हम फिलहाल सही स्थिति में हैं। आपको हमेशा अपने काम को सही तरीके से करने की जरूरत है। मैं हमेशा एक टीम के रूप में बेहतर होने में विश्वास करता हूं। मैंने डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भी यह बात कही थी। हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। हम इसी पर ध्यान दे रहे हैं। हम खेल के सभी तीन पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में विराट ने भारतीय बैटिंग की अगुआई करते हुए पहली पारी में टेस्ट करियर का 29वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक लगाया था। विदेशी जमीन पर टेस्ट में विराट ने 55 महीने बाद शतक जड़ा। पिछली बार उन्होंने 2018 में पर्थ में शतक लगाया था। वहीं, दूसरी पारी में रोहित, यशस्वी और ईशान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारत को अच्छे लक्ष्य तक पहुंचाया था। 34 साल के विराट अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *