पांचवें मैच के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का एलान, जेम्स एंडरसन ओवल टेस्ट में संन्यास का कर सकते हैं एलान
इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए टीम का एलान कर दिया है। उसने कोई बदलाव नहीं करते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को टीम में बनाए रखा है। 40 साल के इस खिलाड़ी को मौजूदा सीरीज में ज्यादा सफलता नहीं मिली। वह रविवार को 41 साल के हो जाएंगे। एंडरसन पिछले तीन टेस्ट में सिर्फ चार विकेट ही ले सके हैं। केनिंगटन ओवल में होने वाला सीरीज का आखिरी टेस्ट उनके करियर का भी अंतिम मुकाबला हो सकता है। माना जा रहा है कि वह संन्यास का एलान कर सकते हैं। एंडरसन अपने करियर में 689 विकेट ले चुके हैं। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उनसे आगे इस मामले में दो दिग्गज स्पिनर हैं। श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैय मुरलीधरन ने 800 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न के नाम 708 विकेट हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना रखी है। मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद उसने एशेज अपने पास बरकरार रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली एशेज सीरीज में इंग्लिश टीम को पराजित किया था। अब अगर ओवल टेस्ट में इंग्लैंड जीतता भी है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर ही छूटेगी। ऐसे में मुख्य एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच को जीत लेती है या ड्रॉ करा लेती है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी।
इंग्लैंड ने अपने घरेलू मैदान पर 2019 में भी एशेज सीरीज को 2-2 से बराबर कराया था। कंगारू टीम पिछले 22 साल से इंग्लैंड में एशेज सीरीज नहीं जीती है। वह पिछली बार 2001 में इंग्लैंड के मैदान पर एशेज सीरीज को जीतने में सफल रहा था।
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड