Sat. Nov 16th, 2024

रवि शर्मा ने प्रस्तुत किया शैक्षणिक पत्र

हल्द्वानी। केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल द्वारा भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में रविवार को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में अचीवर्स एकेडमी के निदेशक रवि शंकर शर्मा ने शैक्षणिक पत्र प्रस्तुत किया। इसके पूर्व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश सिन्हा ने रवि शर्मा को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

”” लोक प्रशासन में पारदर्शिता लाने में निजी मीडिया की भूमिका ”” विषय पर आईआईएम की फेकल्टी एवं बच्चों को संबोधित करते हुए रवि शर्मा ने सबसे पहले रेडियो प्रसारण की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इसके बाद निजी स्वामित्व वाले कॉरपोरेट मीडिया जैसे टेलीविजन कार्यक्रम या रेडियो प्रोग्रामिंग की भूमिका पर चर्चा करते हुए बताया कि मीडिया समाज को अनेक प्रकार से नेतृत्व प्रदान करता है, जिससे समाज की विचारधारा भी प्रभावित होती है। मीडिया का सबसे महत्वपूर्ण काम है भ्रष्टाचार को उजागर करना तथा जो कुछ भी गलत हो रहा है, उसे सबके सामने लाना। मीडिया जन समस्याओं और जन हित के मुद्दों को सामने लाने के साथ ही जनता की समस्याओं को सुलझाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा मीडिया का जो दूसरा महत्व कार्य है, वह है जनता को विभिन्न विषयों को लेकर जागरूक करना। जनता जब तमाम बातों को लेकर जागरूक हो जाएगी तो प्रशासन की ये मजबूरी हो जाएगी कि वह हर विषय पर जनता को सही जानकारी दे और उसके सभी कार्य तय समय में निपटाए। स्वाभाविक रूप से इससे लोक प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता आएगी। इस अवसर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान के डीन ( डेवलपमेंट ) प्रोफेशनल कुणाल के. गांगुली, कौशल एकेडमी इंटरनेशनल के सीईओ डॉक्टर गिरीश घुगतियाल व अचीवर्स एकेडमी की निदेशक रश्मि शर्मा उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *