चौड़ा क्लस्टर में शामिल नौ गांवों के लिए बनी कार्ययोजना
अल्मोड़ा। ग्राम्य विकास विभाग की ओर से संचालित ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत विकासखंड भिकियासैंण में चयनित चौड़ा क्लस्टर में शामिल नौ गांवों के लिए तैयार कार्ययोजना की पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। अध्यक्षता करते हुए उन्होंने भिकियासैंण के बीडीओ को सभी विभागों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना को साकार करने के निर्देश दिए। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार से जोड़कर पलायन को रोका जा सकता है। इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं संचालित की हैं जिन्हें लोगों तक पहुंचाना होगा। जिला परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार मठपाल ने वर्ष 2022-23 और 2023-24 में किए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में डीडीओ संतोष पंत, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, सीवीओ डाॅ. उदय शंकर, डीएचओ सतीश कुमार शर्मा आदि रहे।