लोनिवि के मिनिस्टीरियल कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
अल्मोड़ा। लोक निर्माण विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारियाें ने गंभीर रोगों से पीड़ित कर्मचारियों के रिक्त पदों पर स्थानांतरण की मांग पर बृहस्पतिवार को कार्य बहिष्कार किया। इससे कामकाज प्रभावित रहा। आश्वासन के बाद भी मांग पूरी न होने से नाराज कर्मियों ने 31 जुलाई तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। माल रोड के समीप स्थित अभियंता कार्यालय में मिनिस्टीरियल कर्मी ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर जल्द मांग पूरी करने की मांग की। प्रदेश महामंत्री कंचन आर्य ने बताया कि बीमार कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय में चिकित्सा प्रमाण प्रस्तुत कर दिया है। एक माह बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और उनका स्थानांतरण नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विभागीय सचिव से भी जल्द वार्ता की जाएगी। कार्य बहिष्कार में जिला अध्यक्ष टीका सिंह खोलिया, देवेंद्र पांगती, चामू सिंह भंडारी, नवीन सती, भास्कर पांडे, गोपाल गिनवाल आदि मोैजूद रहे।