डीबीएस पीजी कॉलेज में 30 जुलाई तक होंगे यूजी के पंजीकरण
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध पीजी कॉलेजों में सीयूूईटी के तहत यूजी में प्रवेश के पंजीकरण चल रहे हैं। दून के डीबीएस कॉलेज ने पंजीकरण की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जबकि कुछ कॉलेज अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। ऐसे में पंजीकरण के लिए छात्रों को कुछ दिन और मिल जाएंगे। डीबीएस पीजी कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो. अनिल पाल ने बताया कि कॉलेज में यूजी के दाखिले की अंतिम तारीख 27 जुलाई थी, लेकिन कॉलेज में पंजीकरण के लिए लगातार छात्र पहुंच रहे हैं। इसलिए अब यह तारीख 30 जुलाई कर दी गई है। कॉलेज में अबतक 850 पंजीकरण हो चुके हैं। वहीं डीएवी पीजी कॉलेज प्रशासन के मुताबिक कॉलेज में पंजीकरण की आखिरी तारीख 28 जुलाई है, लेकिन इसे बढ़ाया जा सकता है। यहां 2240 यूजी के पंजीकरण हो गए हैं। इनकी फीस और दस्तावेज फाइनल हो चुके हैं। करीब 500 छात्रों की फीस आनी बाकी हैं। एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो सरिता कुमार ने बताया कि कॉलेज में पंजीकरण शुरू हुए अभी चार दिन ही हुए हैं। ऐसे में छात्राओं को पंजीकरण का मौका नहीं मिल पाया है। ऐसे में दाखिले की अंतिम तारीख अभी तय नहीं की गई है।