एमडीडीए ने सील किए दो अवैध निर्माण
एमडीडीए के संयुक्त सचिव के आदेश पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने मसूरी में दो अवैध निर्माण सील किए। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के एई अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि बार्लोगंज स्थित क्रिश्चिन विलेज के पास राकेश पीटर की ओर से अनाधिकृत रूप से निर्माण कराया गया था। साथ ही मालरोड पर टी टोटलर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण किया गया। इसको पुलिस प्रशासन के सहयोग से सील किया गया। भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण करने वालों को पहले नोटिस दिए गए थे। इसके बाद भी अवैध निर्माण जारी रहा, इस पर संयुक्त सचिव के आदेश के बाद कार्रवाई की गई। कहा कि शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान जेई मनवीर सिंह, संजीव कुमार, उदय नेगी आदि मौजूद रहे।