बकाया न चुकाने पर बैंक ने सील किया होटल
हल्द्वानी। करोड़ों रुपये का लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने नैनीताल रोड स्थित एक होटल को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सील कर दिया। बैंक अब जल्द ही इस होटल की नीलामी करेगा। बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार सचिन कुमार और पुलिसफोर्स के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी नैनीताल रोड पर टैक्सी स्टैंड के सामने एसवी होटल पहुंचे। बीओबी के मुख्य प्रबंधक और प्राधिकृत अधिकारी विकास जैन ने बताया कि बाजपुर निवासी होटल स्वामी तिलकराज शर्मा ने बैंक की बाजपुर शाखा से पांच साल पहले करोड़ों रुपये का लोन लिया था। इसके बाद होटल स्वामी ने लोन की किस्त देना बंद कर दिया। कहा कि यह मामला कोर्ट में भी गया। बैंक अधिकारियों ने शाम चार बजे पूरे होटल को सील कर दिया। होटल की ऑनलाइन नीलामी 23 अगस्त को होगी। इस दौरान मौके पर प्रभारी एसएसआई विजय मेहता, एसआई कुमकुम धानिक, बैंक से गोविंद शर्मा, अमर थापा आदि थे।