कौशल विकास की ओर अग्रसर करेगी नई शिक्षा नीति
बागेश्वर। केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव पाठक ने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य भावी पीढ़ी को पढ़ाई के साथ कौशल विकास की ओर अग्रसर करना है। बृहस्पतिवार को नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर केंद्रीय विद्यालय बागेश्वर में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रधानाचार्य ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू हुए तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। इसके तहत बाल वाटिका, निपुण की पहल, विद्या प्रवेश, शिक्षक प्रशिक्षण, विद्यांजली पोर्टल, कौशल विकास आदि कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत भारत की आवश्यकताओं के अनुकूल प्रत्येक बच्चे को उसकी क्षमता और सोच के अनुसार शिक्षा देनी है। बताया कि नई शिक्षा नीति में ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली, फीस का ई-संग्रहण, शिक्षा की गुणवत्ता के लिए दीर्घकालिक प्रशिक्षण शामिल है। इस दौरान निधि शर्मा, मुकेश रतूड़ी, अमित कुमार, आर डी कुशवाहा मौजूद थे