कपकोट में जल्द मिलेगी टैक्सी स्टैंड की सौगात
कपकोट/बागेश्वर। भराड़ी तक आने वाले टैक्सी चालकों के लिए अच्छी खबर है। टैक्सी चालकों को जल्द टैक्सी खड़ी करने के लिए टैक्सी स्टैंड की सुविधा मिलने वाली है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढि़या ने ऐठाण में बनने वाले टैक्सी स्टैंड के निर्माण कार्य के भूमि पूजन का शुभारंभ किया। बागेश्वर से भराड़ी जाने वाली टैक्सियों को खड़ा करने के लिए अब तक टैक्सी स्टैंड की सुविधा नहीं थी। भराड़ी बाजार से ठीक पहले सड़क किनारे चालक टैक्सी खड़ी करते थे। कई बार अस्थायी स्टैंड पर वाहनों की अधिकता के कारण जाम लग जाता था। वाहन खड़े करने वाली जगह के ठीक ऊपर पहाड़ी से कई बार पत्थर और मलबा गिरने से टैक्सी को नुकसान भी पहुंचा था। अब टैक्सी स्टैंड के जल्द निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। विधायक ने टैक्सी स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू करवाते हुए बताया कि ऐठाण में टैक्सी स्टैंड का निर्माण कराना मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल था। 24,48,000 रुपये की लागत से बन रहे स्टैंड का जल्द निमार्ण कार्य पूरा कर वाहन पार्किंग के लिए जनता को समर्पित किया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, जिपं सदस्य प्रभा गढि़या, मंडल अध्यक्ष हरीश कोरंगा, चंपा आर्य, ओम प्रकाश ऐठानी आदि मौजूद रहे।