उत्तरकाशी। भटवाड़ी विकासखंड के भूस्खलन प्रभावित गांव कुज्जन का भू-वैज्ञानिकों ने सर्वेक्षण किया। भू-वैज्ञानिकों ने गांव की मिट्टी के सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।
बीते दिनों बारिश से कुज्जन गांव में भूस्खलन के कारण जहां पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे तो उसके बाद लगातार हो रहे भू-कटाव से गांव के करीब 18 से 20 भवनों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर गांव का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाने की मांग की। उसके बाद भारतीय भूविज्ञान सर्वेक्षण के भूवैज्ञानिक सोनाली गुप्ता और वंदना खंपा ने जिले के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के भूवैज्ञानिक जीडी प्रसाद के कुज्जन गांव का सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान वैज्ञानिकों के गांव की मिट्टी के नमूने एकत्रित किए। ग्रामीणों के आग्रह पर वैज्ञानिकों ने 2010 से सुरंग निर्माण के दौरान पड़ी दरारों का भी सर्वे किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भू-वैज्ञानिकों की रिपोर्ट आने के बाद दोनों गांवों के सुरक्षात्मक कार्यों को शुरू करवाया जाएगा।