एम्स में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने साझा किए अंग प्रत्यारोपण के अनुभव
एम्स ऋषिकेश यूरोलॉजी विभाग और टेलीमेडिसिन सोसाइटी ऑफ इंडिया उत्तराखंड स्टेट चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में अंग प्रत्यारोपण विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का रविवार को समापन हो गया। देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों से जुटे अंग प्रत्यारोपण विशेषज्ञों ने इसमें प्रतिभाग किया।
विशेषज्ञों ने अंग प्रत्यारोपण प्रक्रिया के लिए कैडेवर पर मानव अंगों को निकालने का लाइव डैमो दिया। साथ ही डोनेट बॉडी से अंगों को निकालने और प्रत्यारोपण विषय पर व्याख्यान देकर अनुभवों को साझा किया। जीवन के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण अंग प्रत्यारोपण विषय पर स्पेशल मूवी आई जिंदगी का प्रदर्शन भी किया गया। जिसके माध्यम से अंगदान को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता और विभिन्न अंगों के प्रत्यारोपण से जुड़ी तकनीकी जानकारियां दी गई।
यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल ने बताया कि एम्स के एनोटॉमी विभाग के डाइसेक्शन हॉल में कैडेवर रिट्रिवल का लाइव प्रदर्शन किया। जिसमें एनोटॉमी विभाग के प्रो. मुकेश सिंघला और डॉ. मृणाल का विशेष सहयोग रहा। मद्रास मेडिकल मिशन हॉस्पिटल चेन्नई के यूरोलॉजिस्ट व ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. सुनील श्रोफ, अहमदाबाद के वरिष्ठ ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. प्रांजल मोदी व डॉ. आदित्य प्रधान ने डैमो दिखाकर कैडेवर से शरीर से अंगों को निकालने की प्रक्रिया बताई। जिसका इन हाउस और विभिन्न माध्यमों से लाइव प्रदर्शन भी किया गया।
तीनों विशेषज्ञ चिकित्सकों ने डोनेट बॉडी से किडनी, लीवर और पैंक्रियाज निकालने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डीजी एचएस डॉ. अतुल गोयल, डीजी हेल्थ उत्तराखंड डाॅ. विनीता शाह, संस्थान निदेशक प्रो. मीनू सिंह, डीन प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव मित्तल, डॉ. प्रांजल मोदी, प्रो. सुनील श्रोफ, डॉ. आदित्य प्रधान आदि मौजूद रहे