अठूरवाला और बंजारावाला में खुलेंगी उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाएं
उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की आईएसबीटी स्थित एक होटल में वार्षिक बैठक हुई। जिसमें दो नई शाखाएं खोलने और अंशधारकों को आठ प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 761.00 लाख रुपये का बजट पारित किया गया।
बैंक के अध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल ने कहा कि कुछ अंशधारकों के बैंक में बचत खाते नहीं हैं, जिससे उन्हें लाभांश का भुगतान करने में कठिनाई हो रही है। जो सदस्य तीन साल तक अपना लाभांश नहीं ले जाते उनका लाभांश बैंक लाभ में समायोजित हो जाता है। उन्होंने अंशधारकों से कहा कि अपना बचत खाता बैंक में खोले दें, जिससे लाभांश उनके खाते में भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि बैंक त्वरित गति से ऋण प्रदान कर रहा है। बैंक के सचिव एसएस राणा ने वर्ष 2022-23 के आय-व्यय के आंकड़े रखे।
उन्होंने बताया कि टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला और बंजारावाला में बैंक की दो शाखाएं खोली जा रही हैं। आरबीआई से लाइसेंस मिल चुका है। वित्त वर्ष 2024-25 में भी दो नई शाखाएं खोलने का प्रयास किया जाएगा। बताया कि बैंक का सीआरएआर 18.80 प्रतिशत है। नेट एनपीए 0.58 प्रतिशत है। बैंक सीबीएस प्रणाली पर काम कर रहा है। बैंक में एनईएफटी, एटीएम, आरटीजीएस, एसएमएस अलर्ट, लॉकर सुविधा, चेक क्लीयरिंग, पेंशन खाते आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं। बैंक तीन लाख रुपये तक का ऋण 24 घंटे में दे रहा है। सभी शाखाओं में बुजुर्गों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था है। इस दौरान बैंक के उपाध्यक्ष केएस कैंतुरा, वीपीएस राणा, राजू लाल, महेश चिटकारिया, एसके पांडेय, पुष्पा पुुंडीर, मधुमति बिंजोला, जसपाल भंडारी, प्यारेलाल जुगरान, बृजपाल राणा,कर्ण सिंह बर्तवाल, आशीष संगर, बीडी बेलवाल आदि उपस्थित रहे