भिकियासैंण में 89 लाख रुपये से बनेगी पार्किंग
अल्मोड़ा। बदरीथ, केदारनाथ, जोशीमठ, हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क भिकियासैंण-देघाट सड़क पर स्थित भिकियासैंण कस्बे में आए दिन लगने वाले जाम से पर्यटकों को राहत मिलने की उम्मीद है। यहां 89 लाख रुपये से पार्किंग का निर्माण होगा जिसमें पर्यटक और स्थानीय वाहन चालक अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। सड़कों के किनारे वाहन खड़े नहीं करने पड़ेंगे। इससे जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
भिकियासैंण नगर में वाहनों का दबाव हर दिन बढ़ रहा है। यह नगर कई पर्यटक स्थलों तक पहुंचने का मुख्य पड़ाव है जहां से बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही होती है। यहां पार्किंग नहीं होने से पर्यटक और स्थानीय वाहन चालकों के साथ राहगीर और व्यापारी परेशानी झेल रहे हैं। पार्किंग के अभाव में वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करना मजबूरी बना है जो आए दिन जाम का कारण बन रहे हैं। जल्द सभी को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा। यहां सिनार चौराहे के पास 89 लाख रुपये से 60 से अधिक चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग धरातल पर उतरेगी और सड़क पर खड़े वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या का समाधान होगा।
चौपहिया पार्किंग निर्माण के लिए बजट मिल चुका है। जल्द इसका निर्माण शुरू किया जाएगा।
– हरीश प्रकाश, परियोजना प्रबंधक, पेयजल निगम, रानीखेत।