तस्वीरों में देखिए MP के हिल स्टेशन की खूबसूरती:वीकैंड पर धुंध के बीच खिलखिला उठी पहाड़ों की रानी पचमढ़ी, तापमान 8 डिग्री तक लुढ़का
दिसंबर आधा बीत चुका है और सर्दी ने अपने तेवर तीखे कर लिए हैं। प्रदेश में ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग शीतलहर की चपेट में है। लेकिन इस बीच, नर्मदांचल में स्थित पहाड़ों की रानी पचमढ़ी का सौंदर्य बढ़ गया है। यहां पर आज सुबह कुहासे में लिपटी हुई थी। पर्यटक सर्दी का लुत्फ उठाने के लिए पचमढ़ी पहुंच रहे हैं। यहां पर शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री पर है।
कोहरे और धुंध में लिपटी हुई सुबह रही।
यहां पर सुबह से धूप नहीं निकल रही है।
धुंध की चादर ओढ़े रही सुबह।
पर्यटक सर्दी का लुत्फ उठाने के लिए यहां पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में होटल और कॉटेज भी तैयार किए गए हैं।
पचमढ़ी हर साल पर्यटकों को लुभाती है।