गोल्ड खरीदने से बच रहे लोग! अप्रैल-जून तिमाही में सोने की मांग में 7 फीसदी की गिरावट
भारत में गोल्ड की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़त के बाद से घरेलू मार्केट में इसकी डिमांड में गिरावट दर्ज (Gold Demand Decreased in India) की गई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल-जून की तिमाही (India Gold Demand in Q2) के बीच देश में सोने की मांग में 7 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह घटकर 158.1 टन ही रह गई है. वहीं देश में सोने के आयात की बात की जाए तो इस साल की दूसरी तिमाही में सोने के आयात में 16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है यह बढ़कर 209 टन तक पहुंच गई है. सोने के आयात में बढ़त के पीछे इसका भंडारण एक मुख्य वजह है. ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक देश है.
सोना खरीदने से हिचक रहे लोग!
WGC के अनुसार वित्त वर्ष 2023 की पहले छह महीने में देश में गोल्ड की डिमांड 271 टन के करीब रहने की संभावना है. वहीं पूरे साल में यह डिमांड 650 से 750 टन के करीब रहने का अनुमान जताया गया है. डब्ल्यूजीसी इंडिया के रिजनल सीईओ सोमसुंदरम ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2023 में घरेलू बाजार में सोने के दाम में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. ऐसे में आम ग्राहक सोना खरीदने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ वक्त के लिए सोना रिकॉर्ड 64,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था. इस कारण डिमांड में कमी देखने को मिली है. इसके साथ ही सरकार की टैक्स पॉलिसी के कारण भी गोल्ड की मांग पर असर देखने को मिला है. इसके साथ ही 2,000 रुपये को चलन से बाहर करने के फैसले का असर भी पड़ा है.
डिमांड में आई 7 फीसदी की कमी
भारत में वित्त वर्ष 2023 में अप्रैल से लेकर जून 2023 तक की तिमाही में सोने की मांग में कुल 7 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में यह पिछले साल के मुकाबले 170.7 टन से घटकर 158.1 टन ही रह गई है. मांग के कमी के बाद भी सोने की खरीदी की कुल वैल्यू में बढ़त दर्ज की गई है. पिछले साल की तिमाही में घरेलू बाजार में 79,270 करोड़ रुपये के गहने बिके थे जो अब बढ़कर 82,530 करोड़ रुपये तक पहुंच गए हैं. इसके अलावा गोल्ड ज्वैलरी की इस दौरान मांग में 8 फीसदी की कमी दर्ज की गई है और यह पिछले साल 140.3 टन के मुकाबले केवल 140.3 टन ही रह गई है.
18 कैरेट गोल्ड की बढ़ रही मांग
सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी के कारण सोने की शुद्धता पर भी इसका असर देखने को मिला है. इस रिपोर्ट से यह भी खुलासा हुआ है कि लोग 18 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आमतौर पर गहने 22 कैरेट गोल्ड में बनवाए जाते हैं, लेकिन सोने के दाम में इजाफे के कारण 18 कैरेट गोल्ड की मांग मार्केट में बढ़ गई है. ज्वैलरी के साथ-साथ सोने के सिक्कों की मांग में भी 3 फीसदी की कमी देखी गई है और यह पिछले साल के 30.4 टन के मुकाबले 29.5 टन ही रह गया है.