शतरंज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सार्थक बने चैंपियन
पौड़ी। हल्द्वानी में आयोजित 17वीं उत्तराखंड राज्य शतरंज प्रतियोगिता की सीनियर ओपन कैटेगरी में पौड़ी गांव के सार्थक रावत चैंपियन रहे। उनकी इस उपलब्धि पर शहरवासियों ने भी खुशी जताई। सार्थक रावत ने बताया कि वे तीन बार राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुके हैं। इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट काठमांडू में भी सार्थक ने प्रतिभा किया था। बीते साल वे भी वे उत्तराखंड में स्टेट चैंपियन बने थे।