चार करोड़ से बदले जाएंगे जर्जर खंभे और झूलते तार
नई टिहरी। टिहरी जिले में झूलते बिजली की लाइनों और जर्जर खंभों की मरम्मत के लिए चार करोड़ मंजूर हो गए हैं। ऊर्जा निगम ने काम शुरू कर दिया है। ऊर्जा निगम ने जौनपुर, चंबा, प्रतापनगर ब्लॉक में विद्युत लाइनों का मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। टिहरी जिले में जौनपुर, थौलधार, चंबा, जाखणीधार, प्रतापनगर, भिलंगना ब्लॉक में वर्षों से झूलती बिजली की लाइनों की मरम्मत, सड़ गल चुके पोलों को बदलने और ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे। लंबे इंतजार के बाद जर्जर पोलों और झूलते तारों की मरम्मत के लिए प्रदेश सरकार ने धनराशि जारी की है। जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 100 किमी लंबी बिजली की लाइनों की मरम्मत की जानी है। 200 नए बिजली के पोल लगाए जाने हैं। 25 ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जानी है।
ईई अमित आनंद का कहना है कि बिजली की लाइनों और पोलों की मरम्मत, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के लिए करीब चार करोड़ की स्वीकृत हो गए हैं