विद्युत तकनीकी कर्मचारियों का जिला स्तरीय अधिवेशन 12 को
खंडेला| राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक खंडेला मोड़ स्थित 132 केवी जीएसएस पर हुई। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले हुई बैठक में सबडिवीजन के तकनीकी कर्मचारियों ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष दिनेश बिजारणियां ने 12 अगस्त को सीकर में होने वाले जिला स्तरीय अधिवेशन की जानकारी दी तथा पोस्टर का विमोचन किया।
अधिवेशन में कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के बारे में राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 12 अगस्त को रेलवे सामुदायिक भवन नवलगढ़ पुलिया के पास तकनीकी कर्मचारी उपस्थित होंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह झाला, कोषाध्यक्ष महेश कुमार सैनी, मोहनलाल शर्मा, शशिकुमार, रमेश सैनी, कैलाशचंद, राजेन्द्र मीणा, रोशनलाल सैनी, विजेश सैनी, श्रवण कुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।