काशीपुर वासियों को अब जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात
काशीपुर। शहर में होने वाले जलभराव की समस्या से शहरवासियों को जल्दी निजात मिल जाएगी। भारत सरकार ने शहर की लक्ष्मीपुर माइनर को कवर्ड करने और द्रोणा माइनर पर सड़क निर्माण के लिए कुल 56.90 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है।
बृहस्पतिवार को मेयर ऊषा चौधरी व नगर आयुक्त विवेक राय ने नगर निगम कार्यालय में प्रेस वार्ता की। सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से माइनर को कवर्ड करने की डीपीआर को भारत सरकार ने मंजूरी देते हुए 28 करोड़ 45 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। उन्होंने बताया गिरीताल क्षेत्र में इंदिरा कॉलोनी से मुरादाबाद रोड स्थित कार्बेट होटल तक लगभग 3.025 किमी लंबी माइनर को कवर्ड होगी। मेयर ने बताया इसके अलावा रामनगर रोड से बाजपुर रोड को जोड़ने वाली द्रोणा माइनर पर लगभग तीन किमी लंबे मिनी बाईपास बनाने के लिए शासन ने 28 करोड़ 45 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने बताया धन स्वीकृति के साथ दोनों माइनर का निर्माण कार्य सिंचाई विभाग करेगा। वहां पर कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, पार्षद गंधार अग्रवाल, राजकुमार सेठी मौजूद रहे