Sun. Nov 17th, 2024

र्ईई की जगह एई पहुंचे, बोर्ड ने कर दिया बाहर

चंपावत। लोक निर्माण विभाग चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता के बजाय जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में भेजे गए एई को सदन से बाहर कर दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने संस्था अध्यक्ष के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए ये कदम उठाया। हालांकि उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी को सफाई देने के बाद बैठक में मौजूद रहने की इजाजत दी गई। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत निर्मित होने वाले कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को हुई बैठक में अध्यक्ष ने सदन की बैठक को गंभीरता से लेने के साथ यहां उठने वाले मुद्दों के समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी के संचालन में हुई बैठक में प्रभारी डीएम हेमंत कुमार वर्मा ने अधिकारियों को समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के आदेश दिए। सदस्यों ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने, मलबे को हटाने, झाड़ी कटान करने की मांग की।

सदस्यों ने जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान से निजात दिलाने, कृषि और उद्यान की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए गांवों में शिविर लगाने की मांग की। सीवीओ डॉ. डीके चंद ने लंपी वायरस से बचाव के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण करने की जानकारी दी। ऊर्जा निगम के ईई उमाकांत चतुर्वेदी ने बनबसा क्षेत्र में नए फीडर का निर्माण होने से आपूर्ति सुचारू होने की जानकारी दी।
बैठक में ये मौजूद रहे
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर, सदस्य संगीता महर, सरिता बोहरा, सुरेंद्र सामंत, भूपेंद्र सिंह महर, दीपा जोशी, विजय बोहरा, पुष्कर दत्त कापड़ी, प्रीति पाठक, सीमा, किरन देवी, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, सीईओ आरसी पुरोहित, एसडीएम रिंकू बिष्ट, सीओ बीसी पंत, एपीडी विम्मी जोशी, डीएचओ टीएन पांडेय, सीएओ जीएस भंडारी, डीटीओ अरविंद गौड़ आदि मौजूद रहे।

विभागीय कार्य के लिए मैं पिथौरागढ़ गया था। इस कारण अपने प्रतिनिधि के रूप में सहायक अभियंता अंकुर बिष्ट को भेजा था। – एमसी पलड़िया, ईई, लोनिवि, चंपावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *