Sun. Nov 17th, 2024

युवाओं में बैडमिंटन के प्रति बढ़ेगी रुचि : अलकनंदा

बागेश्वर। इंडोर स्टेडियम में 21वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 और सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में सभी 13 जिलों से 18 टीम और 331 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन छह अगस्त को होगा। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड बैडमिंटन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव और एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष/डीएम अनुराधा पाल ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि अशोक ने कहा कि बागेश्वर जैसे छोटे जिले में पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई जा रही है। इस आयोजन का भविष्य में काफी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। जिले में बैडमिंटन के प्रति रूचि बढ़ाने में यह प्रतियोगिता काफी कारगर साबित होगी।

जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि जिला खेलों के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। कई खिलाड़ियों ने जिले का नाम विश्व पटल पर ऊंचा किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।
बैडमिंटन एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष/ डीएम पाल ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी मिलने को जिले के लिए बड़ा पल बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश दफौटी ने किया। इस मौके पर एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी, अंतरराष्ट्रीय कोच डीके सेन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरेंद्र भाकुनी, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, नरेंद्र खेतवाल, दिलीप खेतवाल, जिला खेल अधिकारी गुंजन बाला, एसोसिएशन के दीपक खेतवाल, विपिन कर्नाटक, तरुण खेतवाल, संजय वर्मा, अनिल कार्की, संतोष खेतवाल, कुलदीप मटियानी, अजय चंदोला, किशन नगरकोटी, मुकुल भाकुनी, भारत रावल, भरत कर्मयाल, केदार मेहता, विकास कोटनाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *