Sun. Nov 17th, 2024

शिक्षा और शोध में लगातार बदलाव पर जोर

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिक विश्वविद्यालय में शनिवार को बूस्टिंग रिसर्च, एकेडमिक इनोवेशन एंड नेटवर्किंग (ब्रेन-2023) का आयोजन किया गया। इसमें देश के 20 प्रसिद्ध कृषि औद्योगिक उद्यमों के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की। मंथन के दौरान यह पाया गया की विवि अपने प्रतिभावान वैज्ञानिको के अथक प्रयास से महत्वपूर्ण उपलब्धियां तो हासिल कर रहा है लेकिन शोध और शिक्षा में निरंतर बदलाव की आवश्यकता है।

विवि के शिक्षा, शोध, नवोन्वेषण, नेटवर्किंग एवं गुणवत्ता वृद्धि पर गहन मंथन किया गया। उद्योगों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में किए जाने वाली आवश्यक पहल की विस्तार से चर्चा की। साथ ही विवि के आगामी 10 से 20 वर्षो में आने वाले परिवर्तनों के सापेक्ष आवश्यक कार्यवाही करने पर भी चर्चा हुई। वहां पर पूर्व कुलपति डाॅ. एएन मुखोपाध्याय, टेक्सास विवि के अतिथि प्राध्यापक, डाॅ. बीबी सिंह, कार्यवाहक कुलपति डाॅ. केपी रावेरकर, डीन कृषि डाॅ. शिवेंद्र कश्यप, अधिष्ठाता सीबीएसएच डाॅ. संदीप अरोरा, अधिष्ठात्री गृहविज्ञान डाॅ. अल्का गोयल, निदेशक प्रसार शिक्षा डाॅ. जेपी जायसवाल आदि थे।

विशेषज्ञों ने यह दिए सुझाव

1. विश्वविद्यालय में रिसर्च पार्क स्थापित किया जाएं।

2. छात्रों को समय-समय पर वरिष्ठ उद्यमियों की ओर से मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए।

3. शोध में नवीनता लाने के लिए विश्वविद्यालय में उद्योग केंद्रित और नवीन शोध कार्याें को प्रोत्साहन देने के प्रयास किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *