चौबीस घंटे में हल्द्वानी में सर्वाधिक 254 एमएम बारिश रिकार्ड
नैनीताल। पिछले चौबीस घंटे में नैनीताल जिले में हल्द्वानी में सर्वाधिक 254 मिलीमीटर (एमएम) बारिश रिकाॅर्ड की गई है जबकि कालाढूंगी में 68 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। मंगलवार को नैनीताल और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से लेकर शाम तक बारिश होते रही। इसके चलते नैनीताल-हल्द्वानी और नैनीताल-भवाली रोड पर कई जगह मलबा आ गया। हालांकि यातायात चलता रहा। नैनीताल में 33, धारी में पांच, बेतालघाट में 22, रामनगर में 31.4 और मुक्तेश्वर में 3.1 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई है जबकि बीते चौबीस घंटे में कोश्याकुटौली तहसील क्षेत्र में कहीं भी बारिश नहीं हुई है। मंगलवार देर शाम तक बारिश से कहीं भी नुकसान की खबर नहीं थी। जिले में राजभवन-ईस्ट लेगन रोड समेत 18 सड़कें बंद हैं।