कैबिनेट मंत्री सौरभ और डीएम ने लिया बाढ़ का जायजा
शक्तिफार्म। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और डीएम उदय राज सिंह बुधवार शाम झाड़ी नंबर नौ के प्राथमिक विद्यालय में बनाए राहत शिविर में पहुंचे। उन्होंने शिविर में ठहरे लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने डीएसओ विपिन कुमार, तहसीलदार पंकज चंदोला, नायब तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी को प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री व दवा उपलब्ध कराने के लिए कहा, साथ ही एसडीआरएफ को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। डीएम ने बैगुल पुल पर पहुंचकर नदी में बाढ़ की स्थिति का भी जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बाढ़ के स्थायी समाधान के लिए नदी में जमी सिल्ट को हटाने और जलपनिया नाले की सफाई व खुदाई करने, बाढ़ से प्रभावित काश्तकारों और परिवारों को समुचित मुआवजा मुहैया कराने के निर्देश दिए। वहां भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, मंडी चेयरमैन अमरजीत सिंह कटवाल, जिला पंचायत सदस्य उदय राणा, नगर पंचायत चेयरमैन सुनील विस्वास, पंकज बसु, विक्की राय, श्यामल विश्वास, दयानंद तिवारी, अजय कठायत आदि थे।