Thu. May 1st, 2025

एसडीएम ने सांकरी में सुनीं लोगों की समस्या

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने दूरस्थ गांव सांकरी में रात्रि विश्राम कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। एसडीएम की ओर से गांव में लगाए जनता दरबार में लोगों ने स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क आदि की समस्याएं रखी। ग्रामीणों ने कहा कि वे बंदर, लंगूर और सूअरों से परेशान हैं। लोगों की खेती बाड़ी चौपट हो गई है। इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाई जाए। साथ ही पोखरी-गोपेश्वर और बामनाथ-विशाल पोखरी मोटर मार्ग की खस्ताहाल की समस्या भी रखी। एसडीएम ने कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जबकि अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी डा. भास्कर बेवनी, नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं, राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार, बाल विकास अधिकारी ममता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *