Sun. May 4th, 2025

एफपीओ के निदेशक मंडल की अध्यक्ष बनीं धर्मा

पौड़ी। नाबार्ड द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त दिशा कृषक उत्पादन संगठन (एफपीओ) के वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। पौड़ी ब्लाॅक के विभिन्न ग्राम सभाओं की महिलाओं को अचार, चटनी, जैम, हर्बल टी आदि बनाने की जानकारी दी गई। इस दौरान एफपीओ के निदेशक मंडल का गठन कर धर्मा देवी को अध्यक्ष चुना गया।  एफपीओ के सीईओ नीरज बलूनी ने बताया कि संगठन की ओर से पौड़ी ब्लाॅक की डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं की महिलाओं को अचार, चटनी, जैम, हर्बल टी आदि को बनाने की जानकारियां दी जा रही हैं। बार्ड के डीडीएमओ हिमांक शर्मा ने विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी। वहीं एफपीओ के निदेशक मंडल के चयन में धर्मा देवी को अध्यक्ष,कुलदीप नौडियाल को कोषाध्यक्ष, जबकि मीना देवी व मंजूदेवी को सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम में एटीआई के भरत रावत ने तकनीकी जानकारियां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *